PM Modi In Brazil : G20 सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, हुआ भव्य स्वागत

0
84

PM Modi In Brazil : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर पहुंच गए हैं। जी20 देशों के सम्मेलन में हिस्सा लेने रियो डी जेनेरियो पहुंचने पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत हुआ। तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी ब्राजील में 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

kedarnath Election : त्रियुगीनारायण मंदिर में की सीएम धामी ने पूजा-अर्चना

पीएम मोदी से मिलकर खुश हुए भारतवंशी (PM Modi In Brazil)

ब्राजील में प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत हुआ। इस दौरान यहां रहने वाली स्नेहा ने पीएम के सामने गरबा का प्रदर्शन किया और उन्हें हाथों से बनाई एक पेंटिंग भी सौंपी। स्नेहा ने कहा, “यह बेहतरीन था। वह हमारे पास आए और हमसे पेंटिंग के बारे में पूछा। वह बहुत खुश थे। हमने दो हफ्ते तक गरबा की प्रैक्टिस की। साओ पाउलो और रियो डी जेनेरो से कई लड़कियां आईं। मैं चाहती थी कि वह पेंटिंग देखें और इस पर ऑटोग्राफ दें। मैं बहुत खुश हूं।”

G20 सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, मंत्रोच्चारण के साथ हुआ स्वागत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की अपनी यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंचे। पीएम मोदी 18 और 19 नवंबर को होने वाले 19वें जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। जी20 देशों के शिखर सम्मेलन के बाद प्रधानमंत्री अफ्रीकी देश गुयाना का दौरा भी करेंगे। ब्राजील में भारतीय राजदूत सुरेश रेड्डी के नेतृत्व में भारतीय प्रतिनिधियों ने पीएम मोदी का स्वागत किया।

पिछले साल भारत की अध्यक्षता में जी20 सम्मेलन सफल

बता दें कि पिछले साल भारत की सफल अध्यक्षता ने जी20 आयोजन को जनता का जी-20 बना दिया था। रियो डी जेनेरियो में 18 व 19 नवंबर को होने वाले सम्मेलन में मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग व अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन शामिल होंगे। पीएम मोदी 19 नवंबर को गुयाना पहुंचेंगे। खास बात ये है कि बीते 50 वर्षों में गुयाना जाने वाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं।

पीएम मोदी के विमान की लैंडिंग से पहले रियो डी जेनेरियो में रहने वाले भारतवंशियों में दिखा उत्साह।

प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करने के लिए भारतीय प्रवासी उत्साह से भरे दिखे। उन्हें भारतीय झंडे और प्रधानमंत्री की तस्वीरें लहराते देखा जा सकता था। स्वागत के लिए मौजूद एक शख्स ने कहा, हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्रों में से एक भारत के प्रधानमंत्री से मिलने को लेकर उत्साहित हैं। पीएम मोदी से मिलना सम्मान और गौरव की बात है।

वैदिक मंत्रोच्चार के साथ स्वागत की तैयारी

प्रधानमंत्री के रियो डी जेनेरियो पहुंचने से पहले पीएम मोदी के स्वागत में ब्राजील के वैदिक विद्वान सोमवार को तैयारी करते दिखे। उन्होंने बताया कि जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वैदिक मंत्रों का जाप करके स्वागत किया जाएगा।

Road Accident : सीएम धामी ने सड़क दुर्घटना सुरक्षा नियमावली बनाने के दिए निर्देश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here